लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस कर्मियो को लाईन हाज़िर कर दिया है। उन्होने ये कार्यवही विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो सप्ताह में मिली शिकायतों के आधार पर करते हुए 15 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है । बता दें कि इनमें थाना चिनहट से 4, सरोजनीनगर से 3, हुसैनगंज से 2, पीजीआई से 2, यातायात लाइन से 2, कैंट से 1 व थाना बंथरा से 1 पुलिसकर्मी शामिल हैं।एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया है कि किसी भी प्रकार के विधि विरुद्ध कृत्य क्षम्य नहीं होंगे अगर भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
