लखनऊ। हैदराबाद की जघन्य घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के खिलाफ लोगों में खासी नाराजगी है। लोगों ने दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने घटना को अति दुःखद और निंदनीय बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के रेप व मर्डर की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में फैला जन आक्रोश यह बहुत ही स्वाभाविक है। घटना अति-दुरूखद व अति-निन्दनीय है तथा सरकार को चाहिए कि दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।’’
