मलिहाबाद में बड़ा हादसा बस पुलिया से नीचे गिरी दो दर्जन से अधिक लोग घायल

मलिहाबाद में बड़ा हादसा बस पुलिया से नीचे गिरी दो दर्जन से अधिक लोग घायल

लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के नजरनगर गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया यहंा एकं अनियंत्रित बस अचानक पलट गई। हादसे में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा रहा है दुर्घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित नजरनगर गांव के पास की है। लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही एक निजी बस एक मोटर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गये हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को निजी एंबुलेंस व बोलेरो से लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। साथ ही बताया गया है की बस की चपेट में आने से बाइक सवार की भी हालत गम्भीर है। एक ग्रामीण ने बताया कि बस पुलिया से जम्पिंग की जिसकी चपेट में एक बाईक सवार भी था। बस अनियंत्रत होकर पुलिया से नीचे जा गिरी और उसमें सवार सवारी भी घायल हो गये। जिसके बाद ही उन घायलों को अस्पताल पहुंचायाा गया है। ंमलिहाबाद सीओ का कहना है कि ये दुर्घटना सुबह 10 बजे की है जब लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही बस और बाइक की टक्कर से बचने की कोश्शि की थी तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी जानकारी पाते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य जारी किया गया। जहां लगभग 19 लोगों के घायल होने की जानकारी हुई जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी से इलाज होने के बाद ही 6 लोगों की हालत गम्भीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार इस घटना में गलती किसकी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up