सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा एजेंडा: शहनवाज हुसैन

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा एजेंडा: शहनवाज हुसैन

लखनऊ। भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर कहा कि अगर सबकुछ गवां कर सत्ता पाई तो क्या पाया। बालासाहेब ठाकरे हिंदुत्व पर गर्व करते थे। अब शिवसेना सेकुलरिज्म की बात करती है। हमारे लिए हिंदुत्व वे ऑफ लाइफ है। राष्ट्रवाद वे ऑफ लाइफ है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा एजेंडा है लेकिन अब शिवसेना की हालत ऐसी हो गई है कि कांग्रेस को जो हो पसंद उद्धव जी वही बात करेंगे, सोनिया जी दिन को कहें रात तो वो रात कहेंगे। शहनवाज हुसैन लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना को जनादेश दिया लेकिन शिवसेना नई शर्तों के साथ आ गई जिसे मानना हमारे लिए संभव नहीं था। ये गठबंधन विचारधारा को किनारे रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व एनसीपी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री तो बना दिया है लेकिन वो उनका वहीं हश्र करेंगे जो कर्नाटक में कुमारस्वामी का हुआ। देश भर में भाजपा के सिमटते जाने पर शहनवाज ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, पार्टी का विस्तार हो रहा है। हर जगह हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के हाथों भाजपा की हार पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि टीएससी ने सत्ता का दुरुपयोग कर जीत दर्ज की। उपचुनाव जीतने के लिए पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल किया गया। आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पश्चिम बंगाल में जीत दर्ज करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up