संजय दत्त का कॉमिक टाइमिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ‘मुन्नाभाई’ सीरीज के साथ, संजय दत्त ने बहुत ही जबरदस्त कॉमिक स्पेस को अपनाया। अब, मुन्नाभाई सीरिज के बाद उनकी पहली बड़ी कॉमेडी फिल्म आने वाली है। सुपरस्टार संजय दत्त निर्माता संदीप सिंह की अगली फिल्म ‘ब्लॉकबस्टर’ में लीड रोल में दिखेंगे।
निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले और संजय दत्त के करीबी दोस्त अजय अरोड़ा और लवल अरोड़ा ‘ब्लॉकबस्टर’ का निर्देशन करेंगे। संजय दत्त कहते हैं, ‘मैं हमेशा कॉमेडी से प्यार करता रहा हूं। यह एक ऐसी शैली है जो मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराती है। ब्लॉकबस्टर का लेवल बहुत बड़ा है और मल्टी-स्टारर्स हमेशा दर्शकों के साथ अच्छे से जुड़ जाते हैं। मैं संदीप के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’
वहीं निर्माता संदीप सिंह कहते हैं, ‘बाबा के साथ एक कॉमेडी बनाने का मेरा सपना था। ऐसे कुछ लोग हैं जो आपको हंसा सकते है, बाबा ऐसे ही हैं। न सिर्फ उनकी कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट है, बल्कि वे जो एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति) देते हैं, वो भी कमाल का है। अजय और लवल के साथ काम करना शानदार अनुभव है, जो अपने साथ सालों का अनुभव और रचनात्मकता ले कर बॉलीवुड में आए हैं।’ वहीं निर्देशक द्वय अजय और लवल अरोड़ा ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है। राजकुमार हिरानी से डेविड धवन तक जैसे निर्देशकों ने संजय के साथ शुरुआत की और उन्हें शानदार सफलता मिली। हम बहुत उत्साहित हैं, इसलिए भी कि हमें अपनी शुरुआत में ही संजय को डायरेक्ट करने का मौका मिला है।’
बता दें कि ‘ब्लॉकबस्टर’ लगभग पूरी तरह से मॉरीशस में शूट की जाएगी। ‘गोलमाल’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘धमाल’ के हिट फ्रेंचाइजी लेखक साजिद फरहाद द्वारा लिखित, ‘ब्लॉकबस्टर’ आपको हंसाने का वादा करता है, जो शानदार कलाकारों से लैस टोटल फैमिली एंटरटेनर होगी। संदीप सिंह द्वारा निर्मित, ‘ब्लॉकबस्टर’ अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी।