केंद्र को भेजा 14 मेडिकल कालेज का प्रस्ताव: योगी

केंद्र को भेजा 14 मेडिकल कालेज का प्रस्ताव: योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि राज्य में 14 मेडिकल कालेज खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है जिसमें 2022 से प्रवेश मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यहां लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। साथ ही पहली मंजिल पर बने सेंटर रिसर्च लैब का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा जनता को बेहतर व गुणवत्तपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं देने में अब तक किंग जार्ज मेडिकल कालेज और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का नाम आता था लेकिन अब लोहिया संस्थान भी इस प्रतियोगिता में शामिल है। यह प्रतियोगिता मरीजों को गुणवत्तापरक सेवा देने की होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा बेहतर करो तो सुविधाएं और भी बढेंगी। 23 करोड़ जनता को संस्थान का लाभ मिलेगा। संस्थान के निदेशक एके त्रिपाठी ने कहा कि यहां 56 किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पेशेवर तरीके से संस्थानों को चलाने का प्रयास नहीं हुआ जिसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पहले स्वास्थ्य सेवाओ में केजीएमयू का नाम आता था। उसके बाद एसजीपीजीआई का नाम आने लगा है। आज दोनों संस्थानों के साथ लोहिया संस्थान भी प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ रहा है। हम धीरे-धीरे बेहतर स्वास्थ सेवाओं की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यह सब पहले ही हो जाना चाहिए था। कार्य को औपचारिकता नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा जरूरतमंदों का इलाज हो इसके लिए जुड़ी संस्थानों में कमी देखने को मिली है। 1947 से 2016 तक यूपी में केवल 12 मेडिकल कॉलेज ही खुले हैं। 2016 से 2019 के बीच हम 15 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। जिसमें 7 में प्रवेश लेकर पढ़ाई भी शुरू हो गई है। 2022 में हम 14 और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। एनएचएम के तहत भारत सरकार 2 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस देना चाहती थी। लेकिन तत्कालीन सरकार ने नहीं लिया। हमारी सरकार ने इसको अनुमोदित किया और 150 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ली है। आज कुल 250 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है। बड़े जिलों में 4 और छोटे जिलों में 3 एम्बुलेन्स दी गई है। मोबाइल मेडिकल वैन अब 53 जिलों में सेवा दे रही है। पहले मरीज अस्पताल तक जाते थे। अब मोबाइल मेडिकल वैन मरीजो के पास खुद जा रही है। लखनऊ का यह लोहिया संस्थान पूर्वांचल के प्रवेश द्वार का संस्थान है। पहले लोग जेवर घर बेचकर इलाज लेते थे। लेकिन केंद्र की आयुष्मान योजना से आज सभी को इलाज मिल रहा है। मरीज के परिजनों से मारपीट पर सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर संवेदनशील और धैर्य से इलाज करें। अपनी सेवा से अपने व्यवहार से लोगों को लगे कि लोहिया संस्थान एम्स से बेहतर इलाज कर रहा है। आज हम 70 साल के कार्यो पर भारी पड़ रहे हैं। चिकित्सक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा इस भवन के बनने से मरीजो को सुपर स्पेशलिस्ट मिलेगा। संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल और संस्थान के विलय के बाद हमारे पास एक हजार से ज्यादा बेड हैं। हम अब विश्वविद्यालय हो गए है। 8 नए विभाग भी खोले जाएंगे। उन्होंने बताया की 14 मंजिला इस ब्लॉक में लेक्चर थियेटर से लेकर लैब और लाइब्रेरी तक की व्यवस्था होगी। इसमें एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के साथ 40 विभाग चलेंगे। इसके अलावा 240 फैकल्टी रूम बनाए गए हैं, जिससे संस्थान के सभी डॉक्टरों को एक ही जगह कमरा मिल जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up