एसएसपी ने पुलिस कर्मियो को झण्डा लगा कर किया सम्मानित
लखनऊ। 23 नवम्बर वर्ष 1952 मे निवर्तमान प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को झण्डा प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य मे आज पूरे उत्तर प्रदेश मे पुलिस ने हर्षो उल्लास के साथ पुलिस झण्डा दिवस मनाया । प्रदेश के सभी थानो मे पुलिस कर्मियो ने पुलिस का झण्डा लगा कर मिठाईया बांटी और अपनी ज़िममेदारी की शपथ को दोहराया गया । इस अवसर पर प्रदेश के डीजीपी ओपी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगि आदित्नाथ् को झंण्डा लगा कर उन्हे झंडा दिवस की बधाई दी गई । इस अवसर पर उन्होने पुलिस विभाग की ज़िम्मेदारियो का ज़िक्र किया । झण्डा दिवस के अवसर पर लखनऊ रिजर्व पुलिस लाईन मे भी पुलिस झण्डा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्यक्रम मे भाग लिया एसएसपी ने रिज़र्व पुलिस लाईन मे ध्वजा रोहण कर झंण्डे को सलामी भी दी। एसएसपी ने पुलिस लाईन ध्वजा रोहण कर वहंा उपस्थित पुलिस कर्मियो को सम्बोधित करते हुए पुलिस की ज़िम्मेदारिया और कतवर््य पालन की नसीहत की । एसएसपी कलानिधि नैथानी ने झण्डा दिवस पर अपने सम्बोधन मे कहा कि पुलिस ध्वज पुलिस कर्मियो के अन्दर उर्जा पैदा करता है ये हमारा सकंल्प है ये झण्डा पुलिस फोर्स को एक सूत्र मे बाध्ंो रखता है । झण्डा दिवस के अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वहंा उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियो को झण्डा लगा कर सम्मानित भी किया। झण्डा दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाईन मे आयोजित झण्डा दिवस के कार्यक्रम मे एसपी प्रोटोकाल, एएसपी लाईन, प्रतिसार निरीक्षक के अलावा तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। झण्डा दिवस पर पुलिस लाईन पहुॅचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाईन मे चल रहे सफाई अभियान की प्रगति का भी निरीक्षण करने के अलावा पुलिस लाईन की कैन्टीन की साफ सफाई का निरीक्षण कर वहा उपस्थित कर्मचारियो को सफाई के प्रति सख्त दिशा निर्देश भी दिए। लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाईन के अलावा जिले के सभी थानो मे पुलिस झण्डा दिवस धूमधाम से मनाया गया। मलिहाबाद कोतवाली मे आयोजित झण्डा दिवस समारोह मे इन्स्पेक्टर ने पुलिस कर्मियो को झण्डा लगा कर उन्हे उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई काकोरी, माल, बाजार खाला, सआदतगंज, वजीरगंज, चैक, तालकटोरा, मानक नगर, हज़रतगंज, हुसैनगंज, हसननगंज, महानगर, गोमती नगर, विभूति खण्ड, इन्दिरा नगर, निगोहा, नगराम, चिन्हट, पारा आदि सभी थानो मे आज पुलिस झण्डा दिसव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ पुलिस कर्मियो द्वारा मनाया गया। पुलिस झण्डा दिदवस के अवसर पर थाना परिसरो मे विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया था।
युवती का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने वाला शोहदा गिरफ्तार
लखनऊ। बाज़ार खाला पुलिस ने आज एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो मवेया की रहने वाली एक 18 साल की युवती से लगातार छेड़छाड़ करता रहता था । युवती द्वारा जब युवक की हरकतो का विरोध किया गया तो युवक ने दबंगई की सारी हदे पार करते हुए युवती का एक फोटो सोशल मीडिया की फेसबुक पर अपलोड कर दिया। दबंग युवक की हरकतों से परेशन युवती के परिजनो ने बाज़ार खाला पुलिस से शिकायत कर युवक की शिकायत की तो बाज़ार खाला पुलिस ने मेंहदी गंज कच्ची कालोनी बाज़ार खाला के रहने वाले तरूण उर्फ कुनाल को गिरफ्तार कर लिया। इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला वियेन्द सिंह ने बताया कि छेडछाड़ के आरोप मे पकड़ा गया युवक मोटर साईकिल का मैकेनिक है उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए तरूण की युवती से दोस्ती थी लेकिन जब दोनो की आपस मे कहा सुनी हो गई तो युवती ने तरूण से किनारा कर लिया । उन्होने बताया कि तरूण उस युवती को परेशान करता रहता था जब युवती नही मानी तो तरूण ने पहले अपने साथ खीचे गए युवती के फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया । इन्स्पेक्टर के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर तरूण के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर शिकायत मिलने के कुछ ही घंटो के अन्दर उसे गिरतार कर लिया गया है।