नाका मे घर मे मिली मजदूर की लाश
लखनऊ। आलमबाग के कढ़ी कनौरा मे बीती देर रात हुए दिल दहला देने वाले हासदे मे दो नौजवानो की जान चली गई जबकि एक युवक अस्पताल मे भर्ती हो कर ज़िन्दगी और मौत से जंग कर रहा है। दिल को दहला देने वाला हादसा तब हुआ जब एक मोटर साईकिल पर सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तो की मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर एक डाॅक्टर के क्लीनिक की दीवार से टकरा गई जिसमे मोटर साईकिल चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हे आलमबांग पुलिस की मदद से अस्पताल पहुॅचाया गया जहंा एक की मौत हो गई। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया है। हादसे का शिकार हुए तीनो युवक एक ही मोहल्ले के है हादसे की खबर जब मोहल्ले मे पहुॅची तो वहां हाहाकार मच गया। हादसे मे मरने वाला एक युवक टेलर का काम करता था जबकि दूसरा पुताई मज़दूर था।
जानकारी के अनुसार पुताई का काम करने वाला 26 वर्षीय गोपाल अपने परिवार के साथ पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर मे रहता था। गोपाल के किसी रिश्तेदार के घर गोसाईगंज के गौरा गंज मे गुरूवार को शादी थी । गोपाल गुरूवार को अपने मोहल्ले के रहने वाले अपने मित्र टेलर का काम करने वाले 25 वर्षीय राहुल और 26 वर्षीय अमन के साथ एक मोटर साईकिल पर सवार होकर शादी समारोह मे गया था । गोपाल देर रात अपने दोनो दोस्तो के साथ शादी समारोह से लौट रहा था मोटर साईकिल गोपाल का मित्र राहुल चला रहा था रात करीब दो बजे राहुल की मोटर साईकिल की गति तेज़ होने की वजह से गढ़ी कनौरा मे अम्बेडकर पार्क के पास अनियन्त्रित हो गई और सड़क के किनारे डाॅक्टर रंजीत के कलीनिक की दीवार से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बिना हेलमेट के मोटर साईकिल चला रहे राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि गोपाल और अमन को गम्भीर चोटे आई । टक्कर की आवाज़ से आसपास रहने वाले लोग दुर्घटना स्थल पहुॅचे और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची । पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुॅचाया जहंा गोपाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्स्पेक्टर आलमबाग आनन्द कुमार शाही ने बताया कि एक मोटर साईकिल पर तीन युवक सवार थे और मोटर साईकिल चला रहा युवक हेलमेट भी नही लगाए था उन्होने बताया कि सम्भवता तीनो युवक नशे मे थे और गाड़ी की स्पीड भी बहोत ज़्यादा थी जिसकी वजह से मोटर साईकिल अंसतुलित हुई और क्लीनिक की दीवार से जाकर टकरा गई उन्होने बताया कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे मे मौत का शिकार हुए राहुल की माॅ शान्ती देवी और गोपाल की माॅ कमला देवी ने जब अपने लाडले बेटो की लाशे देखी तो वो ग़श खाकर गिर गई। एक साथ एक ही मोहल्ले मे हुई दो नौजवानो की मौत से पूरे मोहल्ले मे गम का माहौल छा गया। मोहल्ले के लोग अब मेडिकल कालेज मे भर्ती अमन की सलामती के लिए दुवांए मांग रहे है। वहीं नाका थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मे अपने घर मे अकेले रहने वाले 36 वर्षीय कलवा उर्फ कल्लू की लाश उसी के घर से पुलिस ने बरामद की है। मोहल्ले वालो की सूचना पर पहुॅच नाका पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर कलवे के शव को कब्ज़े में लिया। बताया जा रहा है कि कलवा अत्याधिक शराब पीने का आदि था और घर मे अकेला रहता था कलवा कई दिनो से घर से बाहर नही निकला था आज उसके घर से लोगो ने दुर्गन्ध महसूस करते हुए पुलिस को सूचना दी । समझा जा रहा है कि बलवा की मौत अत्याधिक शराब पीने से ही हुई होगी। हालाकि मौत की सही वजह तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि मृतक कलवा मज़दूरी करता था।