सीमा विवाद मे उलझी रही ठाकुरगंज और सआदतगंज पुलिस
लखनऊ। नदी मे डूबे व्यक्ति की जान बचाने मे दो थाना क्षेत्रो के बीच होने वाले सीमा वीवाद को दरकिनार कर नदी मे डूब रहे एक व्यक्ति को जीवित निकालने वाले इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज और उन्नाव मे हुई महिला की हत्या का मुकदमा थाना सआदतगंज मे लिखने वाले इन्स्पेक्टर सआदतगंज सीमा विवाद को दर किनार रख कर इन्सानियत की मिसाल पेश कर खूब शोहरत बटोर चुके है इन दोनो इन्स्पेक्टरो की ये दो खबरे मीडिया की सुर्खियो मे रह चुकी है लेकिन इनही दो थानो के यही इन्स्पेक्टर बुद्धवार की शाम हुई एक मोबाईल लूट की एक घटना के बाद सीमा विवाद मे उलझ गए है। सआदतगंज और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बार्डर पर बुद्धवार की शाम बी0काॅम के छात्र के साथ हुई मोबाईल लूट की घटना को ये दोनो इन्स्पेक्टर अपने क्षेत्र मे मानने को तैयार नही है। हालाकि लूट की वारदात का शिकार हुए छात्र का मुकदमा तो अभी तक किसी थाने मे दर्ज नही हुआ है लेकिन ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर ज़रूर रख ली है। घटना स्थल न तो इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज अपने क्षेत्र का मान रहे है और न ही इन्स्पेक्टर सआदतगंज ही घटना स्थल को अपने थाना क्षेत्र का मान रहे है ऐसे हालात मे सवाल ये उठता है कि आखिर अब छात्र का मोबाईल लूटने वाले लुटेरो को पकड़ने की ज़िम्मेदारी किस थाने की पुलिस लेगी।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज के करीब बाबा हज़ारा बाग मे अपने परिवार के साथ रहने वाले शौकत अली सिद्दीकी फर्नीचर का काम करते है उनका बेटा फैसल सिददीकी बी0काॅम की पढ़ाई कर रहा है पढ़ाई के साथ साथ फैसल अपने पिता के काम मे भी हाथ बटाता है। बुद्धवार की शाम करीब साढ़े सात बजे फैसल पारस लान की तरफ से खंजर वाला तकिया कब्रिस्तान केे रास्ते से पैदल अपने किसी परिचित से मोबाईल पर बात करता हुआ अपने घर की तरफ जा रहा था । फैसल मोबाईल पर बात करने मे व्यस्त था तभी एक मोटर साईकिल पर पीछे से सवार होकर आए मोटर साईकिल सवार ने झपटटा मार कर फैसल के हाथ से उसका मोबाईल लूटा और अम्बरगंज की तरफ भाग निकला। मोटर साईकिल पर दो लोग सवार थे लुटेरे की मोटर साईकिल के पीछे फैसल भी भागा तभी वहंा से गुजर रहे एक युवक ने अपनी मोटर साईकिल पर फैसल को बैठाया और लुटेरो की मोटर साईकिल के पीछे भागे लेकिन लुटेरे हवा से बाते करते हुए रफू चक्कर हो गए। सोशल मीडिया पर घटना का मैसेज वायरल हुआ तो ठाकुरगंज औ सआदतगंज थानो की पुलिस मौके पर पहुॅची लेकिन जब लूट का मुकदमा लिखने की बारी आई तो इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज और इन्स्पेक्टर सआदतगंज दोनो ही मुकदमा दर्ज करने के लिए ये कह कर राज़ी नज़र नही आए कि घटना स्थल उनके थाना क्षेत्र का नही है। लूट का शिकार हुए पीड़ित फैसल का कहना है उसे आज नागपुर जाना था वारदात के बाद मुकदमा दर्ज नही हुआ इस लिए उसने नागपुर जाने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया । फैसल ने बताया कि उसकी तहरीर तो ठाकुरगंज थाने मे ले ली गई है लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है जबकि लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले लुटेरे भी वहंा करीब मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुए है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा का कहना है कि मै स्पष्ट तौर से कह हा हॅू कि घटना स्थल ठाकुरगंज नही बल्कि सआदतगंज है इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने भी दावा करते हुए कहा है कि लूट की ये घटना उनके थाना क्षेत्र मे नही हुई बल्कि ठाकुरगंज क्षेत्र मे हुई है। दोनो इन्स्पेक्टरो के बीच उपजे सीमा विवाद के बाद भले ही अधिकारियो के हस्तक्षेप पर लूट का मुकदमा दो थानो मे से किसी एक थाने मे दर्ज हो जाए लेकिन क्या मजबूरी वंश मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस लुटेरो को पकड़ने मे रूचि दिखाएगी।