लखनऊ। बिहार सरकार के फर्जी लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश के दो शिक्षकों का स्थानातंरण कराने के प्रयास में एसटीएफ ने जालसाज को राजधानी के गौतमपल्ली इलाके से धर दबोचा। एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि उ.प्र. सरकार, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि किसी व्यक्ति ने उ.प्र. सरकार को बिहार शासन के लेटर पैड पर हस्ताक्षर कर उ.प्र. सरकार को 2 शिक्षकों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पत्र प्रस्तुत किया है। जिसके सत्यापन के निर्देश दिये गये है। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए टीम को लगाया गया। जिसमें सूचना मिली कि उक्त लेटर पूरी तरह से फर्जी है और उस पर किये गये हस्ताक्षर भी फर्जी है। इस फर्जी लेटर को लिखने वाला जालसाज राजधानी का ही है जो गौतमपल्ली के जियामऊ स्थित कैंसर अस्पताल के पास मौजूद है, जो कहीं जाने के फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ की टीम ने कैंसर अस्पताल के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने इन्टरनेट के माध्यम से बिहार शासन के लेटर पैड व पत्र लेखन का एक विडियो देखा था, उसी के अनुसार उसने लेटर पैड कम्प्यूटर द्वारा बनाकर गीतम सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेसार, ब्लाक महराजगंज, जौनपुर व राहुल कुमार यादव सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहिरौली, ब्लाक ठेकमा, आजमगढ़ के स्थानान्तरण के लिए फर्जी लेटर पैड पर स्वंय हस्ताक्षर करके उप्र सरकार को पत्र भेजा था। इस सम्बन्ध में गीतम सिंह व राहुल यादव को कुछ भी नहीं बताया था, उसके इस साजिश में रामपाल प्रधानाध्यापक, अभिनव प्राथमिक विद्यालय, डालूपुर, जनपद जौनपुर व मुन्ना यादव निवासी कोल्हुआ, जनपद जौनपुर भी शामिल थे। यदि स्थानान्तरण हो जाता तो एक लाख मिलते, जिसे तीनों लोग आपस में बात लेतेे थे।
