लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे मेमेमासूम बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है हादसे की सूचना के बाद पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी के मुआतबिक आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। वहीं पुलिस पर पथराव के बाद बवाल से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच कर मामले को शांत करवाने में जुटी हुई है। गांव निवासी एक युवक ने बताया कि मृतक बच्चा प्राइमरी विद्यालय में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। आज सुबह वह स्कूल जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ मामले की खानापूर्ति में जुटा हुआ है। हमारी मांग यह है कि जिलाधिकारी स्वयं घटनास्थल पर आकर को इस मामले गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दें और जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई की जाए। वही गोसाईगंज सुलतानपुर हाईवे पर विपरीत दिषा से आ रहे एक ईट लदे ट्रक ने मोटर साईकिल सवार 25 वर्षीय युवक को रौंद डाला युवक की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे मे मारे गए युवक का नाम निरीज बताया जा रहा है ।
