सम्मान पाकर खिले वालन्टियरो के चेहरे मौलाना ने बढ़ाया मनोबल

सम्मान पाकर खिले वालन्टियरो के चेहरे मौलाना ने बढ़ाया मनोबल

अम्मी आएशा कान्फ्रेस और जुलूसे मदहे सहाबा मे लगाई गई थी वालन्टियरो की टीम

लखनऊ। गत माह पुराने लखनऊ मे हुई अम्मी आएशा कान्फे्रंस और अमीनाबाद से ऐशबाग ईदगाह तक निकलने वाले जुलूसे मदहे सहाबा मे सुन्नी मजलिसे अमल द्वारा लगाई की दो सौ वालन्टियरो की टीम का उत्साह वर्धन बढ़ाते हुए सुन्नी मजलिसे अमल के महासचिव मौलाना अब्दुल वली फारूकी ने रविवार को सुन्नी मजलिसे अमल के कार्यालय मे आयोजित एक सम्मान समारोह मे सौ से ज़्यादा वालन्टियरो का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हे पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। समाज के लिए मेहनत करने वाले वालन्टियरो के चेहरे सम्मान पाकर खुशी से खिल उठे। कार्यालय मे आयोजित सम्मान समारोह मे बोलते हुए मौलाना अब्दुल वली फारूकी ने कहा कि अम्मी आएशा कान्फ्रेंस और जुसूले मदहे सहाबा मे आने वाली भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए सुन्नी मजलिसे अमल द्वारा तैयार की गई वालन्टियरो की टीम ने सच्ची लगन से मेहनत करके दोनो बड़े कार्यक्रमो की व्यवस्था सुनिश्चित करने मे बड़ा योगदान दिया है उन्होने कहा कि पुराने लखनऊ मे आयोजित होने वाले इन दोनो मज़हबी बड़े कार्यक्रमो मे शान्ती व्यवस्थ के लिए ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का भरपूर इन्तिज़ाम किया था लेकिन क्यूकि भीड़ को समझा पाने मे पुलिस को परेशानी होती है इस लिए सुन्नी मजलिसे अमल की वालन्टियरो की टीम भीड़ को नियिन्त्रत करने के लिए लगाई गई थी । वालन्टियरो की टीम ने जुलूस के दौरान जुलूस मे शामिल अन्जुमनो के बीच की दूरी को कम कराने मे मेहनत की साथ ही जुलूस मे शामिल होने वाले नौजवानो को नियम कायदे कानून का पालन करने के लिए लगातार समझाया गया । मौलाना ने कहा कि वैसे तो जुलूस के दौरान जुलूस के मार्ग पर यातायात को बन्द कर दिया गया था लेकिन वालन्टियरो की टीम ने बैरिकेटिंग के पास खड़ी हुई गाड़ियो को सड़क के किनारे ऐसी जगह पर पार्क करवाने मे मशक्कत की जिससे जुलूस मे आने जाने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो । इसी तरह से सुन्नी इन्टर कालेज मे आयोजित अम्मी आएशा कांन्फे्रंस मे उम्मीद से ज़्यादा उमड़ी भीड़ को भी वालन्टियरो की टीम ने व्यवस्थित किया था। मौलाना ने कहा कि ये हमारी मज़हबी और सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि हमे प्रशासन के साथ मिलजुल कर सभी के कार्यक्रमो को व्यवस्थित तरीके से शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए जीजान से मेहनत करे और ये ज़िम्मेदारी सुन्नी मजलिसे अमल के वालन्टियरो ने बखूबी निभाई है इस लिए सच्ची लगन से मेहनत करने वाले वालन्टियरो का सम्मान करना हमने ज़रूरी समझा और सम्मान देकर वालन्टियरो का मनोबल बढ़ाया ताकि भविष्य मे भी हमारे वालन्टियर इसी तरह से प्रशासन के साथ मिलजुल कर काम करने रहे। सम्मान समारोह मे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए पत्रकार खालिद रहमान को भी मौलाना अब्दुल वली फारूकी द्वारा उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up