मसूद अहमद ने कहा किसानों को लॉलीपॉप दे रही योगी सरकार

मसूद अहमद ने कहा किसानों को लॉलीपॉप दे रही योगी सरकार

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान भारतीय जनता पार्टी के झूठे लाॅलीपाप के चक्कर में निरन्तर तबाही का मंजर झेल रहा है क्योंकि उनकी आय दोगुनी करने का सपना दिखाने वाली सरकार अब अनदेखी करने पर तुली है। गन्ना किसानों का अभी तक हजारों करोड रूपया बकाया है। जिसके फलस्वरूप किसानों के बहुत सारे आवयश्यक कार्य रूके हुए हैं। प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य भी 450 रूपये प्रति कुन्तल नहीं किया जिससे किसानों में मायूसी है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि प्रदेश के अनेकों जनपदों में अभी तक धान क्रय केन्द्र भी नहीं खोले गए हैं और जहां खुले भी हैं वहां कर्मचारियों की मिलीभगत से बिचैलियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और उनके धान औने पौने दामों पर खरीदे जा रहे हैं। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से मंाग करते हुये कहा कि तत्काल बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने के साथ साथ गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपये प्रति कुन्तल किया जाए तथा धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाय ताकि किसानों का शोषण बंद हो सके। साथ ही उन्होंने प्रदेश के लघु और सीमान्त किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली किसान मानधन योजना की समीक्षा की जाए क्योंकि सभी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up