लखनऊ। बाल दिवस के मौके पर वे टू सक्सेज फाउंडेशन ने इन्दिरानगर के बस्तौली प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव ,बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरकांत सिंह,पूर्व पार्षद जी डी शुक्ला, युवा नेता प्रेम त्रिपाठी व संस्था के अध्यक्ष शफीक सलमानी ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। बच्चों को कॉपी पेन्सिल के अलावा बाल दिवस के अवसर पर चॉकलेट भी बांटी गयी। कार्यक्रम में मौजूद अथितियों ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया और पढ़ लिख कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है की वे टू सक्सेज संस्था गरीब बच्चों ,विकलांगो के लिए निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष सालिक सलमानी ,मेराज अहमद,मो साहिल सलमानी ,विकास गर्ग,
कोकिल अग्रवाल,पत्रकार रोहिताश मिश्र, समीर श्रीवास्तव व विद्यायल की प्रधानाचार्य गीतांजलि के अलावा स्कूली बच्चे शामिल रहे।
