6 दिनो से लापता 9 साल की बच्ची की गोसाईगंज मे हत्या

6 दिनो से लापता 9 साल की बच्ची की गोसाईगंज मे हत्या

6 दिन पहले हुई थी लापता छात्रा के हत्यारे की गाॅव मे तलाश जारी


लखनऊ।  गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटरा बक्कास मे गुरूवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सुन कर गाॅव मे कोहराम मच गया। 6 दिन पहले गाॅव से लापता हुई कक्षा एक की छात्रा का शव आज गाॅव मे ही एक खेत मे क्षत विक्षत अवस्था मे पड़ा मिला छात्रा के एक पैर का पंजा कटा हुआ था। गाॅव वालो से मिली सूचना के बाद गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुॅची । नाबालिग छात्रा की हत्या की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे और उन्होने मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद बच्ची के कातिल की तलाश के लिए पुलिस की टीमो को लगा दिया है। गोसाईगंज पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए गुमटी नुमा दुकान चलाने वाले राकेश कुमार अपनी पत्नी किरन तीन बेटे संजय, रवि ,राहुल और दो बेटियों अन्नू और सोनाली के साथ गोसाईगंज के कटरा बक्कास मे रहते है। राकेश की 9 वर्षीय पुत्री अन्नू गाॅव मे ही सनराईज़ स्कूल मे कक्षा एक की पढ़ाई करती थी। आठ नवम्बर को अन्नू की स्कूल की छुटटी थी इस लिए वो सुबह करीब 9 बजे अपने घर के पास ही खेल रही थी। अन्नू घर के बाहर से अचानक ही लापता हो गई अन्नू के गायब होने के बाद उसके परिवार के लोगो ने गाॅव के लोगो के साथ मिल कर अन्नू की पूरे गाॅव मे तलाश की लेकिन जब उसका कही कोई पता नही चला तो घर के बाहर से लापता हुई अन्नू के पिता ने 8 तारीख को ही गोसाईगंज थाने मे अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन टरकाने वाली अपनी आदत से मजबूर पुलिस ने परिजनो से खुद बच्ची की तलाश करने के लिए कहा और कल थाने आने की बात कह कर परिवार को थाने से टरका दिया। अन्नू के परिवार वाले रात भर अन्नू की तलाश करते रहे लेकिन जब अन्नू का कोई सुराग नही मिला तो दूसरे दिन दोबारा थाने पहुॅचे पुलिस ने बामुशकिल तमाम अन्नू की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठ गई। गुरूवार की सुबह गाॅव मे ही एक गुमटी के पीछे खेत मे झाड़ियो के पीछे गाॅव के लोगो ने बच्ची का शव पड़ा देखा तो गाॅव मे हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन्स्पेेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि अन्नू की गुमशुदगी की रिोर्ट 9 तारीख को दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी उन्होने बताया कि आज उसका शव मिला है शव कई दिन पुराना नज़र आ रहा है उसकी हत्या कैसे की गई है इसका पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ही पता चलेगा हालाकि शव की हालत को देख कर गाॅव के लोग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है। अन्नू की हत्या की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे उन्होने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष तक पहुॅचा जा सकेगा उन्होने कहा कि घटना स्थल से साक्ष्यो को एकत्र किया जा रहा है साथ ही बच्ची के कातिल की तलाश पूरे गाॅव मे कराई जाएगी उन्होने बच्ची की हत्या की घटना के खुलासे की जल्द उम्मीद जताई है। लखनऊ मे नाबालिग बच्ची की हत्या की ये पहली घटना नही है इससे पहले ठाकुरगंज के डीपी बोरा कालोनी मे रहने वाली 9 साल की तरन्नुम की रेप के बाद हत्या कर उसके शव को गोमती नदी के किनारे झाड़ियों मे फेंक दिया गया था इसके अलावा सआदतगंज थाना क्षेत्र से मंुह बोले मामा द्वारा 6 साल की खतीजा का अपहरण कर उससे दुराचार कर उसकी गड़ासे से हत्या कर शव को अपने घर के अन्दर तख्त के नीचे छुपा दिया गया था हालाकि पुलिस इन दोनो सनसनीखेज़ वारदातो का खुलासा कर आरोेपियो को उनके अन्जाम तक पहुॅचा चुकी है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up