लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के विधायक चैराहे का एक मामला सामंने आया है। जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक इंदौर का निवासी सचिन (27) लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया लेकिन पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
शहीद पथ पर ट्रक व कार की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें सुल्तानपुर हाइवे पर ट्रक व कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में कार सवार दो लोग उसमें बुरी तरह से फंस गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि इस सड़क हादसे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पीआरवी पहुंची। इस दौरान पीआरवी 519 ने गाड़ी काट कर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद पीआरवी ने दोनों घायलों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि शहीद पथ पर यूपी112 कार्यालय के सामने यह भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जहां अज्ञात ट्रक ने ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
