सिंगापुर में भारतीय मूल के एक फिजियोथेरेपिस्ट को एक किशोरी के साथ इलाज के दौरान छेड़छाड़ करने के मामले में 11 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा उसे तीन बार बेंत भी मारी जाएगी।
43 वर्षीय ल्यूक मणीमारन देगाराजू ने एक साल पहले अपने क्लीनिक में फिजियोथेरेपी मसाज के दौरान 18 वर्षीय लड़की को अनुचित ढंग से छुआ था। फिजियोथेरेपिस्ट को बुधवार को सजा सुनाई गई है।
द स्ट्रैट्स टाइम्स की खबर के मुताबिक किशोरी पिछले साल 25 मार्च को (स्थानीय समयानुसार) 6 बजकर 20 मिनट पर पीठ और कूल्हे के दर्द का इलाज कराने क्लीनिक आई थी। खबर के मुताबिक आरोपी स्टेट कोर्ट में 20 अप्रैल को आत्मसमर्पण करेगा, जिसके बाद उसकी सजा की अवधि शुरू होगी।