शान्तीपूर्ण माहौल मे अकीदत के साथ निकाला गया जुलूसे मदहे सहाबा

शान्तीपूर्ण माहौल मे अकीदत के साथ निकाला गया जुलूसे मदहे सहाबा

पुरसुकून माहौल मे सम्पन्न हुआ जुलूसे मोहम्मदी

लखनऊ, ।  दुनिया के लिए रहमत बन कर आए प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहु अलैहि वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्म दिन का जश्न पूरी दुनिया मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी मे मस्जिदो को खूबसूरती से सजाया गया है जगह जगह मिलाद की महफिले सजाई गई है ं। मोहम्मद साबह के जन्म दिन की पूर्व संख्या पर पुराने लखनऊ की रौनक तो देखते ही बन थी । मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी मे रविवार को अमीनाबाद से ऐशबाग ईदगाह तक जुलूसे मदहे सहाबा बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया। जुलूसे मदहे सहाबा की अगुवाई ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी मौलाना मोहम्मद अहमद अदीब कर रहे थे। मदहे सहाबा का जुलूस रविवार की सुबह अमीनाबाद स्थित झंण्डे वाला पार्क से शुरू हुआ। मोलीगंज, रकाबगंज यहियागंज, नक्खास, टूरियागंज, बाज़ार खाला हैदरगंज होता हुआ ऐशाबाग ईदगाह पर सम्पन्न हुआ। जुलूस मे शहर की दो सौ से ज़्यादा अन्जुमनो ने शिरकत कर बारगाहे रिसालत मे नातिया कलाम पेश किए। जुलूस के पूरे रास्ते पर सैकड़ो की सख्ंया मे सबीले लगाई गई थी सबीलो से तबरूक बाटा गया। शाहमीना शाह की दरगाह से जुलूसे मोहम्मदी भी नीबू पार्क तक निकाला गया जुलूस की अगुाई काजिए शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरगी महली कर रहे थे। दोनो जुलूसो को को शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तिज़ाम पहले ही कर लिए थे । जुलूस के पूरे मार्ग को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया था। सुरक्षा के मददे नज़र नख्खास तिराहे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जुलूस के मार्ग पर पुल निर्माण के कारण बाधाए उत्पन्न हुई हालकि नगर निगम और सेतु निगम ने रास्ते को काफी हद तक साफ कर दिया था बावजूद इसके जुलूस मे शामिल लोगो को रास्ता सकरा और खराब होने की वजह से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। जुलूस से एक दिन पहले यानि मोहम्मद साहब के जन्म दिन की पूर्व सध्ंया पर शनिवार की रात पुराने लखनऊ मे अमीनाबाद नख्खास अकबरी गेट भोला नाथ कुआ चैपटिया चैक बिल्लौचपुरा नादान महल रोड पर घरो और मस्जिदो को खूबसरत लाईटो से सजाया गया है इसके अलावा मोहम्मद साहब के चाहने वालो ने जगह जगह पर सबीले भी लगाई है जहा से तरह तरह का तबर्रूक बाटा जा रहा है। मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर लालबाग स्थित इस्लामियां कालेज मे जश्न ए रहमतुल्लिल आलमीन का आयोजन किया गया जिसमे नबी की पाक सीरत बयान की गई । अमीनाबाद के झंण्डे वाला पार्क मे भी ईद ए मिलादुन नबी की महफिल सजी । चैक मे जश्न ए खैरूल बशर और आल इन्डिया नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया अक्बरी गेट स्थित एक मिनारा मस्जिद मे भी ईद मिलादुन नबी धूमधाम से मनाया गया इसके अलावा 11 रबिउल अव्वल की रात घरो मे महिलाओ ने मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी मे मिलाद की महफिले सजाई जिसमे मोहम्मद साहब की पाक सीरत बयान की गई। ईद मिलादुन नबी और जुलूसे मदहे सहाबा के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पुराने लखनऊ मे सुरक्षा के पुख्ता बदोबस्त किए गए है पुरे इलाके मे पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी डियूटी को अन्जाम दे रहे है एडीजी , आईजी डीएम ,एसएसपी खुद सुरक्षा की निगरानी कर रहे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up