विवादित स्थल पर बनेगा मंिदर मस्जिद के लिए मिलेगी 5 एकड़ ज़मीन
लखनऊ। कई दशको से लटका विवादित फैसला आज आपने अंजाम तक पहुॅच ही गया। देष की सर्वोच्च अदालत ने आज अयोध्या मुददे को पूरी तरह से समाप्त करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुना दिया । न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले मे विवादित स्थल पर मंिदर बनाए जाने का फैसला दिया मुसिलम पक्ष को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या मे ही 5 एकड़ ज़मीन दिए जाने का फैसला सुनाया। न्यायालय ने सरकार को आदेष दिया कि वो तीन महीने के अन्दर मंिदर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए । शनिवार का दिन अयोध्या वासियों के लिए एक नई सुबह लेकर आया सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्षों ने स्वागत व सम्मान किया। भले ही फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया हो लेकिन सरकार ने सजगता दिखाते हुए आनन-फानन में ऐलान किया कि कोई भी पक्ष खुशी के इजहार के लिए सड़कों पर नहीं उतरेगा। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुबह से ही पुलिस व प्रशासन अलर्ट रहा। समूचे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए। षुक्रवार की रात जब लोगो ने ये खबर सुनी की षनिवार की सुबह अहम फसला आने वाला है तो बाजारों में अचानक राशन की खरीदरी तक बढ़ गई सबसे ज़्यादा भीड़ दवाओ की दुकानो पर नज़र आई राजधानी लखनऊ मे दवा की कुछ दुकाने तो रात भर खुली रही एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज व सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट छुटटी का एलान कर दिया गया था कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बाधित रहीं, यहं तक कि किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट या बयानबाजी को लेकर भी प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस की गाड़ियो के सायरन रात भर बजते रहे गली मोहल्लो मे पुलिस रात भर गष्त करती रही । अयोध्या प्रकरण के बाद यूपी में किसी भी तरह के जश्न के माहौल पर प्रतिबंध लगाया गया। सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने आतिशबाजी पर रोक लगाई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को फैसले के बाद आतिशबाजी रोकने के सख्त निर्देा दिए थे सिर्फ आतिशबाजी ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की नारेबाजी या जुलूस जो सांप्रदायिक माहौल खराब करे पर भी प्रतिबंध लगाया गया। था। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी 100 मुख्यालय पहुंचे। उनके निर्देश पर वहां इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बनाया गया, जोन वार डेस्क बनाए गए, 112 हेल्प लाइन नंबर पर आने वाली सूचानाओं पर कड़ी नजर रखी गई। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर भी लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अयोध्या फैसले को लेकर पूरे राज्य में कड़े बंदोबस किए गए। प्रदेश की जेलों में अलर्ट जारी किया गया। डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल के अधिकारियों को जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क मे रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा सांप्रदायिक सद्धाव बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। माहौल की गंभीरता को देखते हुए यूपी के नौ जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित रही। डीजीपी ओपी सिंह ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरह के भड़काऊ बयानबाजी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत के लिए 8874327341 नंबर जारी किया। इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है। गोरखपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन शनिवार के दिन बिना किसी सवारी के पटरी पर उतरी। उत्तर प्रदेश के सहजनवां रेलवे स्टेशन में आयोध्या जाने वाली ट्रेन के लिए मात्र एक टिकट बिका। अयोध्या मामले पर फैसले से एक रात पहले प्रदेश में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।