पुलिस को मिली कामयाबी कार बाजार से चोरी हुई 3 और लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस को मिली कामयाबी कार बाजार से चोरी हुई 3 और लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने किया बरामद

लखनऊ। बीते मंगलवार को कनक कार बाजर से 8 लग्गजरी गाड़ियां चोरी होने के प्रकरण में राजधानी पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। जिसमें महानगर पुलिस ने महानगर थाना क्षेत्र स्थित बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास कनक कार बाजार से चोरी हुई 3 और लग्जरी गाड़ियां बरामद कर ली है। साथ ही पुलिस ने गिरोह के फरार सदस्य व शातिर चोर मोहम्मद कैफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने अब तक 8 लग्गजरी गाड़ियों में से 7 गाड़ियां कुशलतापूर्वक बरामद कर ली है। बता दें कि महानगर पुलिस ने बुधवार को केजीएमयू के शताब्दी पार्किंग से 4 लग्जरी गाड़ियां बीएमडब्ल्यू, ऑडी, इंडोवर और आई ट्वेंटी बरामद की थी। इसके साथ ही पुलिस ने 2 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की थी। आपको बता दें कि महानगर थाना क्षेत्र स्थित बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के कनक कार बाजार में मंगलवार को चोरों ने 8 एक्स यूवी सहित इनोवा और बीएमडब्ल्यू गाड़ियों पर अपना हाथ साफ किया था।वहीं कार बाजार में हुई लग्जरी गाड़ियों की चोरी की बड़ी वारदात से व्यापारियों में आक्रोश की लहर थी। वहीं 2 घंटे तक चोरों ने मेट्रो कार बाजार में जमकर तांडव मचाया था। कार बाजार मालिक, कासिफ के मुताबिक चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से मेन गेट का ताला तोड़ा और अलमारी तक पहुंचे। जिसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर लॉकर में रखी गाड़ियों की चाबियां निकालकर 8 लग्जरी गाड़ियां उड़ा ले गए थे। वहीं आज पुलिस ने 8 लग्जरी गाड़ियों में से 7 गाड़ियों को बरामद कर लिया है। एसपी टीजी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया कि महानगर पुलिस, सीओ गाजीपुर, क्राइम ब्रांच टीम की ने मिलकर बीते बुधवार को 8 लग्जरी गाड़ियों में से 4 गाड़ियों को बरामद किया था। वहीं इस पूरी टीम ने अथक मेहनत व परिश्रम के साथ शुक्रवार को ऐरा मेडिकल कॉलेज के कैंपस दुबग्गा इलाके से पूरे हरदोई रोड को खंगाला। जिसमें पुलिस ने ठाकुरगंज निवासी क्वीद और फैज को गिरफ्तार किया। ये दोनों अभियुक्त गैंग सरगना मंगलेश के बहुत ही खास साथी व पक्के दोस्त हैं। इन सभी ने मिलकर रेकी के जरिए कार बाजार में इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से बुधवार को 3 लग्जरी गाड़ियां दो इनोवा और एक आई 20 बरामद की है। वहीं इस घटना के मास्टरमाइंड मंगलेश और गिरिजा जो अभी फरार चल रहें हैं, उनकी भी तलाश लगातार जारी है। एसपी टीजी ने आगे बताया कि इस पूरे प्रकरण में यह तथ्य सामने निकलकर आया कि ये गिरोह इससे पहले भी राजधानी के गाजीपुर, इंदिरानगर, गुडंबा, विभूतिखंड, गोमतीनगर थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा चुराई गई एक फॉरच्यूनर गाड़ी को भी जल्द से जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up