पढ़ाई मे अव्वल आने वाली छात्रा फलक रिज़वी को ईद-ए-ज़हरा के मौके पर मिला सम्मान

पढ़ाई मे अव्वल आने वाली छात्रा फलक रिज़वी को ईद-ए-ज़हरा के मौके पर मिला सम्मान


लखनऊ। बुलन्द आवाज़ा, दो महीने आठ दिन तक चले गम के माहौल के बाद ईद-ए-ज़हरा के मौके पर हुसैनी वेल्फेयर सासेाईटी द्वारा इमाम बाड़ा शाहनज़फ मे पाॅच साल से लगातार आयोजित किए जा रहे खतीजा ट्रेड फेयर के दौरान शिया आलिमे दीन मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी के हाथो पढ़ाई मे अव्वल रहने वाली सिटी मान्टेसरी स्कूल राजाजी पुरम शाखा की हाई स्कूल की छात्रा फलक रिज़वी को प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 11 अन्य छात्राओ को भी सम्मानित किया गया। ईद ए ज़हरा के मुबारक मौके पर पढ़ाई मे अव्वल रहने के लिए सम्मानित की गई फलक रिज़वी को हाई स्कूल मे 95 प्रतिशत अंक मिले थे। सम्मान पाकर मेधावी छात्रा फलक रिज़वी की खुशी का ठिकाना नही था । प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो पाकर फलक रिज़वी की आॅखो से खुशी के आॅसू छलक आए । सम्मानित की गई फलक रिज़वी का कहना है कि हुसैनी वेल्फेयर सोसाईटी द्वारा ईद ए ज़हरा के मौके पर मेधावी छात्र छात्राओ का मनोबल बढ़ाने का ये तरीका बेहतरीन तरीका है फलक ने कहा कि हमे मेहनत से पढ़ाई करने का जो इनाम मिला है उससे हमारा मनोबल और ज़्यादा बढ़ गया है। हम चाहते है कि हमारी तरह से सभी बच्चो को इनाम मिले । फलक रिज़वी का कहना है कि बच्चे खूब दिल लगा कर पढ़ाई कर अपने वालदैन का नाम रौशन करे और पढ़ लिख कर देश और समाज की तरक्की खुशहाली के लिए काम करे । काज़मेन रोड सआदतगंज लखनऊ की रहने वाली फलक ने बताया कि उसे पढ़ाई की प्रेरणा उसके वालिद फैसल रिज़वी से मिली फैसल रिज़वी मुम्बई मे म्यूज़िक डायरेक्टर है । ईद ए ज़हरा के मौके पर सम्मान पाने वाली फलक रिज़वी को जब पढ़ाई के बदले प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किए जाने की खबर उसकेे रिश्तेदारो और सहेलियो तक पहुॅची तो फलक को बधाईयो का तांता लग गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up