डिवाइन हॉस्पिटल के पास झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण लगी आग

डिवाइन हॉस्पिटल के पास झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण लगी आग

लखनऊ। षहर मे आग लगने का सिलसिला अपने चरम पर है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित हैनिमैन चैराहे के पास देखने को मिला है। जहां डिवाइन हॉस्पिटल के पास पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने से लोगों में के बीच अफरा-तफरी का माहौल मच गया। मौके पर दमकल की गाडियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं। पुलिस ने कहा कि हनीमैन ब्रिज के नीचे आसामी रहते हैं जो कि कबाड़ का काम करते हैं। वहां सुबह साढ़े आठ बजे लगभग कबाड़ से धुंआ उठने लगा। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रुप धारण कर लिया और आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह से झोपड़ियों में रखे सामान में नकद और जेवर भी जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को पहुंचाई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वहीं दमकल की गाड़ियां राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगते ही घटना स्थल पर आस-पास के लोगों का जमावड़ा लगा गया। पीड़िता मोजिदा बेगम के अनुसार वह सुबह अपने काम पर गई हुई थीं, जब वह वापस आई तो उन्होंने देखा कि झोपड़ियों में आग लग गई है। साथ ही बताया गया कि झोपड़ी में रखा हुआ सारा का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गरीब पीड़ितों के मुताबिक झोपड़ी में लगे मीटर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। वहीं आग लगने से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों गरीबों का रो-रोकर बुरा हाल है। गरीब दिनभर मजदूरी करके चार पैसा जुटाने और अपना पेट भरने के लिए हजारों रुपए इकठ्ठा करते थे, लेकिन आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया। पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब किसी कॉलर ने आग लगने की घटना की सूचना पहुंचाई। सूचना पाते ही पुलिस ने स्टेशन पर उपलब्ध तीन फायर टेंडर मौके पर घटनास्थल पर भेजे गए। आग का विकाल रूप देख अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडर बुलाए गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up