उत्तर प्रदेश में अयोध्या पर फैसले का सभी सम्मान करें: मायावती

उत्तर प्रदेश में अयोध्या पर फैसले का सभी सम्मान करें: मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मूुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज कहा कि अयोध्या की विवादित जमीन पर उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले का समाज के सभी वर्ग सम्मान करें और सरकार लोगों जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे। बसपा प्रमुख ने आज लगातार दो टवीट किये जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या पर एक दो दिन में फैसला आने वाला है । फैसले को लेकर सभी उत्सुक हैं। देश हित में उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिये। अयोध्या प्रकरण के सम्बंध में मा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आजकल में ही आने की संभावना है जिसको लेकर जनमानस में बेचैनी व विभिन्न आशंकायें स्वाभाविक हैं। ऐसे में समस्त देशवासियों से विशेष अपील है कि वे कोर्ट के फैसले का हर हाल में सम्मान करें यही देशहित व जनहित में सर्वोत्तम उपाय है साथ ही, सत्ताधारी पार्टी व केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी यह संवैधानिक व कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस खास मौके पर लोगों के जानमाल व मजहब के सुरक्षा की हर प्रकार की गारण्टी सुनिश्चित करें और सामान्य जनजीवन को प्रभावित न होने दें। उन्होंने दूसरे टवीट में कहा क केंद्र और राज्य सरकार का संवैधानिक दायित्व है कि वो लोगों के जान माल की सुरक्षा की गारंटी ले।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up