एसटीएफ ने 750 पेटी अवैध शराब की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ ने 750 पेटी अवैध शराब की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तस्करी कर लाई गई, देशी शराब की 36 हजार क्वाटर की शीशी बरामद की है। ये सारी बोतले हीट ब्रांड प्रीमियर विस्की है, जिनकी कीमत बाजार में 40 लाख रूपए बताई जा रही है। एसटीफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि शराब तस्करी की काफी समय से सूचना मिल रही थी। इस गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपाध्यक्ष एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में एक टीम लगे गई थी। जिसमें जानकारी मिली कि हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध देशी शराब की खेप लेकर यूपी के कुशीनगर जिले से होकर जा रहे हैं और आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित लखनऊ टोल प्लाजा को पार कर शहर की नो-इन्ट्री खुलने तक आस-पास कहीं रूकेंगे।इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ की एक टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची। रिंग रोड नहर पुलिया के पास उक्त गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जिसपर बैठे चालक उपरोक्त को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी पर तस्करी कर लाई गई अवैध देशी शराब की 750 पेटी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि इस गाड़ी में हीट ब्रांड की अवैध देशी शराब लदी है, जिसका परिवहन करने के लिए बच्चों की साइकिल की फर्जी बिल्टी तैयार की गई है। इन कागजातों को दिखा कर हम पुलिस वालों को धोखे में डालते है। बिल्टी लुधियाना से पटना तक बच्चों की साइकिल पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। गाड़ी में लदी शराब कुशीनगर के सूरज नाम के व्यक्ति को पहुंचाना था। जिसके एवज में मेरे गांव का ही संदीप पुत्र सत्यवान प्रत्येक चक्कर का 25 हजार रुपए देता है। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सहरवा थाना हिसार, हरियाण के खिलाफ पारा थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up