कार बाज़ार मे चोरो का धावा 8 लग्ज़री गाड़िया चुराई

कार बाज़ार मे चोरो का धावा 8 लग्ज़री गाड़िया चुराई

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी अपराध की रोकथाम के लिए नित नई योजना बना रहे है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिन के उजाले के अलावा रात के समय आपरेषन मिड नाईट चला रहे है बावजूद इसके अपराध्यिो मे पुलिस का खौफ नज़र नही आ रहा है। षाहर मे वाहन चोरो का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊमे चोरी की बड़ी वारदात का कामला सामने आया है । महानगर थाना क्षेत्र स्थित बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास कनक कार बाजार में मंगलवार को चोरों ने 8 एक्स यूवी सहित इनोवा और बीएमडब्ल्यू गाड़ियों को बड़ी ही चालाकि से चुरा लिया। कार बाजार में हुई लग्जरी गाड़ियों की चोरी की बड़ी वारदात से व्यापारियों में आक्रोश भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि 2 घंटे तक चोरों ने मेट्रो कार बाजार में जमकर तांडव मचाया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कार बाजार मालिक कासिफ के मुताबिक चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से मेन गेट का ताला तोड़ा और अलमारी तक पहुंचे। जिसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर लॉकर में रखी गाड़ियों की चाबियां निकालकर 8 लग्जरी गाड़ियां उड़ा ले गए। बता दें कि चोरों ने बेखौफ होकर महानगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर और एसपी ट्रांस गोमती का ऑफिस के पास इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं चोरी की इस वारदात के बाद आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे हैं। घटना की सूचना मौके पर पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। देखने वाली बात यह है कि चोरों ने कनक कार बाजार में एक साथ 8 लग्जरी गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस के कानों तक भनक नहीं पहुॅची । व्यापार मंडल अध्यक्ष, संजय गुप्ता के मुताबिक राजधानी लखनऊ में पहली बार इस तरह की बड़ी चोरी की वारदात हुई है, जिसको लेकर लखनऊ के सभी व्यापारियों में बहुत ही आक्रोश की लहर है। उन्होने ने कहा कि इस तरह की चोरी की वारदात इस बात को दर्शाती है कि यहां पर पुलिस की रात्रि गश्त की कमी है और पुलिस का इकबाल भी काफी कमजोर है। जिससे कि पुलिस की कार्यशैली पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का मौका देता है जिसमें यदि पुलिस ने ये सभी चोरी की गाड़ियां बरामद नहीं की तो संगठन मजबूरी में सड़कों पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up