लखनऊ। लखनऊ मे एक बार फिर काकोरी के आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क में पानी की टंकी पर सात लोग एक साथ सोमवार सुबह सात बजे से चढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि 60 फुट की ऊंचाई वाली पानी की टंकी पर चढने वाले सभी सात लोग किसान यूनियन के हैं। वहीं यूनियन के लखीमपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी से आक्रोशित व उनकी रिहाई की मांग को लेकर सभी पन्नी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। इस दौरान उनकी मांग पूरी न होने पर सभी ने आत्मदाह की धमकी भी दी है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराते हुए पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। पूरे मामले में जागर्स पार्क के निकट बनी पानी की टंकी पर चढ़ने वाले लोग वाले सात लोग किसान यूनियन के हैं। जो अपनी मांगों को लेकर ऐसा कर रहें हैं। इन सात लोगों में पदाधिकारी अर्जुन सिंह गौरैया, मानवेन्द्र सिंह नवीपनाह, आकाश रावत, उर्मिला रवतन निवासी तिलसुवा, राम रावत, कमलेश रावत, रमेश गौतम निवासी गौरैया माल शामिल है। यूनियन के लोग लखीमपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी से काफी ज्यादा आक्रोशित है और उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताते चलें कि लखीमपुर में बीते 2 महीने पहले एक सरकारी कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया था, वहीं इस मामले को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। बीते शनिवार संडीला चैराहे पर यूनियन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी कर ली गई। इस बात से आक्रोशित किसान यूनियन के 7 लोग टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी काकोरी का रहने वाला एक परिवार जागर्स पार्क के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया था जिसे मषक्कत के बाद चैबीस घंटो के बाद पानी की टंकी से नीचे उतरा गया था।
