लखनऊ। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनपद आगरा में चेकिंग के दौरान एक वाहन से 120 पेटी अवैध देशी तथा कुल 5760 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कुल मात्रा 1152 बल्क लीटर है। छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।इसी कड़ी में जनपद सहारनपुर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान देशी शराब की दुकान से 5 लीटर अवैध शराब, 3 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 111 क्यूआर कोड, 213 सील रीलयुक्त ढ़क्कन, 95 पौखाली पौव्वा तथा 38 पौव्वा नकली शबनाम अंगूरी ब्राण्ड के बरामद किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान तीन व्यक्तियों तथा दुकान के अनुज्ञापी अमन यादव सहित कुल 4 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके साथ ही दुकान के निलम्बन की भी कार्यवाही की जा रही है।
