प्रदूषण को लेकर सख्त हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी

प्रदूषण को लेकर सख्त हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी

प्रतिबन्धित डीज़ल चालित टैम्पो के खिलाफ एसएसपी ने दिए अभियान चलाने के आदेश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण के खतरे से शहर वासियो को महफूज़ रखने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रदूषण के मद्देनजर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डीजल से चलने वाले टेंम्पो के खिलाफ अभियान चलाने का अदेश दिए है । एसएसपी ने अपने आदेश मे कहा है कि लखनऊ में चल रहे गैर जनपद व डीजल से चल रहे ऑटो व टेंम्पो को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जाए। एसएसपी ने बताया कि यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है और इस क्रम में वायु प्रदूषण को देखते हुए जनपद लखनऊ में डीजल से चालित ऑटो व टेंम्पो जो कि अनाधिकृत रूप से चल रहें हैं इन सभी पर विशेष रूप से अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश एसपी ट्रैफिक को दे दिए गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी एसपी ट्रैफिक सभी थानों और आरटीओ के साथ मिल कर इस अभियान को चलाएंगे। राजधानी की सड़कों पर डीजल से चालित ऑटो व टैक्सी दौड़ते हुए मिलेंगे, तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे कि माननीय न्यायालय द्वारा डीज़ल से चलने वाली टैम्पो के संचालन पर शहर मे पहले ही रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे बावजूद इसके शहर मे डीज़ल से चालित टैम्पो का संचालन आज भी जारी है। सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि ज़हरीला धुॅआ रूपी ज़हर उगलने वाले टैम्पो का संचालन पुराने लखऊ मे आज भी जारी है । सूत्र बताते है कि पुराने लखनऊ मे कुछ पुलिस कर्मियो की मिली भगत से जनमानस के लिए हानीकारक प्रदूषण युक्त टैम्पो पुराने लखनऊ के कुछ रूटो पर पहले की तरह से ही फर्राटा भर रही है। सूत्रो के अनुसार डीज़ल चालित टैम्पो के मालिकान ने चालाकी से अपनी टैम्पो पर सीएनजी लिखवा दिया है ताकि दूर से देखने पर ये पता ही न चल सके कि टैम्पो डीजल चालित है या फिर सीएनजी । हालाकि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा प्रदूषण को समाप्त करने के लिए उठाए गए कदम के बाद राजधानी पुलिस हरकत मे नज़र आई और सड़क पर दौड़ रही तमाम टैम्पो के खिलाफ कार्यवही किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up