प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सिविल अस्पताल में किया डेंगू वार्ड का निरीक्षण

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सिविल अस्पताल में किया डेंगू वार्ड का निरीक्षण

लखनऊ। लखनऊ में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते डेंगू के कारण हो रही मौतों को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य दिवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान देवेश चतुर्वेदी ने लोगों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और साथ ही डेंगू से बचाव व मरीजों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वार्डों के निरीक्षण के बाद मीडिया को इस विषय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करा रही है और कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड है, जिससे कि मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिन भी अस्पतालों में दवाइयों की कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। थानों हो या फिर सरकारी कार्यालय लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन जगहों पर अभी तक डेंगू के लार्वा मिले हैं, उनको नोटिस जारी करने के साथ चालान किया गया है। साथ ही दिए गएआदेशों का पालन न करने वालों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। इसी कड़ी में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने कहा की प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा जल्द रिपोर्ट न दिए और लापरवाही बरते जाने पर विभागीय तरीके से कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें, बीते शुक्रवार को 44 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं यह संख्या एक हजार पार हो गई है। शहर में एंटी लार्वा-फॉगिंग अभियान बेअसर साबित हो रहा है। ऐसे में रोगियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को भी 20 से अधिक बुखार के मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए। नए मरीज हैदर गंज, चैक ठाकुरगंज, दयाल नगर, न्यू सीबी हॉस्पिटल, तेलीबाग, जियामऊ, पूरन नगर, लाजपत नगर, इंदिरानगर, सर्वोदय नगर, कल्याणपुर, वृंदावन कॉलोनी, जानकीपुरम, गोसाईंगंज, राजाजीपुरम, हजरतगंज, अलीगंज, आजाद नगर, शारदा नगर, अलीगंज, टिकैत राय, पारा, कैसरबाग, केशव नगर, विनीत खंड, चिनहट के हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up