लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रविन्द्र पल्ली का है इलाके मे पुलिस से बेखौफ चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को अपना निशाना बनाया है। गुरुवार की रात चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ कर हजारों की नकदी पर अपना हाथ साफ किया। चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक फैजाबाद रोड स्थित रविन्द्र पल्ली में राजेन्द्र नेगी नामक व्यक्ति की राज मेडिकल स्टोर नाम की दुकान है। जिसका शटर तोड़कर चोरों ने चोरी के वरदात को अंजाम दिया। वहीं चोरी की यह घटना वहा लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान से चोरों ने गल्ले में रखे 70 से 80 हजार की नकदी चुरा ले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी के बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
