सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें व अमनों अमान कायम रखें: फरंगी महली

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें व अमनों अमान कायम रखें: फरंगी महली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्या बल्कि पूरे भारत का सबसे संवेदनशील मसला “अयोध्या प्रकरण” जो कि एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। जिसको लेकर भारत तो क्या बल्कि भारत के बाहर तमाम देशों में रहने वाले लोगों की निगाहें इस मसले के फैसले पर टिकी हुई हैं। बहुत जल्द ही इसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है। जिसको लेकर ईदगाह के इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने तमाम मुसलमानों से यह अपील की है कि वह देश में अमनों अमान कायम रखें। उन्होंने कहा हमारे मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आता है तो हर शहरी की यह जिम्मेदारी है कि वो सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का सम्मान करें और हर हाल में अमनो-अमान कघयम रखे। साथ ही खालिद रशीद फिरंगी महली ने तमाम मस्जिदों के जिम्मेदारों से व इमाम से यह अपील की है कि जुमे की नमाज के खुदबे में तमाम अवाम से यह अपील करें की किसी भी सूरत में खौफ, या डर की जरूरत नहीं है। देश के संविधान, देश के कघनून और इंसाफ पर पूरी तरह से यकघ्ीन रखें। जो भी फैसला आये उसका सभी लोग सम्मान करें न तो किसी किस्म का जश्न मनाये, न किसी किस्म की नारेबाजी करें और न ही किसी किस्म का एहतिजाज करें। साथ ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात न करें बल्कि अपनी गंगा जमुनी तहजीब को और आपसी भाईचारे को बनायें रखें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up