जम्मू कश्मीर में 370 धारा नहीं, देश के माथे पर दाग था: यशवंत सिंह

लखनऊ। विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल और आयुष्मान, उज्ज्वला, उजाला, जन सुरक्षा और किसान सम्मान निधि जैसी आम जन और किसानों को सीधे लाभान्वित कर रहीं भारत सरकार की योजानाएँ भारत में समाजवादी सोच के गुरु आचार्य नरेंद्र देव को वास्तविक श्रद्धाजंलि है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के गृहमन्त्री अमित शाह की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। गुरुवार को चन्द्रशेखर चबूतरा, दारुलशफा, लखनऊ पर आयोजित सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्रदेव जयन्ती समारोह में विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि भारत को एक सूत्र में जोड़ने के महान कार्य को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने मूर्त रूप दिया लेकिन उनके हर सम्भव प्रयास के बाद भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 की व्यवस्था भारत के माथे पर दाग के समान थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प ने इस दाग को देश के माथे से सदा सदा के लिए मिटा दिया। आज सरदार पटेल होते तो वह खुद इस कार्य के लिए मोदी और शाह की पीठ थपथपाते। विधानपरिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आचार्य नरेंद्र देव समाज के अंतिम आदमी तक स्वराज की रोशनी पहुँचाने के लिए ही सत्ता सुख के कांग्रेसी पथ को छोड़कर समाजवादी पथ का निर्माण किए। भारत सरकार की आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, उजाला योजना, जन सुरक्षा योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सीधे आमजन और किसानों को मिल रहा है। आज आचार्य नरेंद्र देव होते तो इन योजनाओं को देखकर फूले नहीं समाते। विधानपरिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार पटेल हों या भारत में समाजवादी सोच के गुरु आचार्य नरेंद्र देव, दोनों सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और दृढ़ता के पर्याय रहे हैं। हमारे लिए यह खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ में ये दोनों अद्वितीय गुण हैं। उन्होंने कहा कि मोदी, शाह और योगी अपना अपना काम कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम भी अपना काम करें और उन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें जो भारत को मजबूत नहीं देखना चाहतीं, जो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की ओर बढ़ते हुए देखकर परेशान हैं। जंयती समारोह की अध्यक्षता चन्द्रशेखर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने की। इस अवसर पर जगदीश राय, राघवेंद्र त्रिपाठी, राधेकृष्ण, नानक दीन भुर्जी, हरिकेश कनौजिया, राजेश सिंह पहलवान, संजय गुप्ता, शंकर नायर, अतुल चैबे, चंचल चैबे, धर्मपाल चैहान, विक्की विश्कर्मा और पप्पू पाल आदि ने भी महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल और भारत में समाजवादी सोच के गुरु आचार्य नरेंद्र देव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up