लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार देर रात एक बदमाश ने बेखौफ होकर 100 नम्बर गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद फायरिंग कर मौके पर फरार हो रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर तमंचा, खोखा, कारतूस और स्विफ्ट कार बरामद बरामद की है। जानकारी के मुताबिक लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास नशे में धुत रईसजादे ने डायल 100 की गाड़ी के बगल में खड़े होकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मचा दिया था। आरोपी युवक की पहचान गोंडा के निजी स्कूल संचालक जितेंद्र पाल सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने नशे में धुत आरोपी युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी रखे है।