सरदार पटेल ने जिन मूल्यों पर जिया अपना जीवन, हम उसे अपना हिस्सा बनाएं: योगी

सरदार पटेल ने जिन मूल्यों पर जिया अपना जीवन, हम उसे अपना हिस्सा बनाएं: योगी

लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद जब अखंडता पर आंच आई, तब सरदार पटेल ने सर्वाधिक प्रयास किया था। सरदार पटेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने उनकी जन्मभूमि पर उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा को स्थापित करके पटेल के व्यक्तित्व से देश-दुनिया को बताया। सीएम ने बताया कि पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। इसलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि 6 जनवरी 1948 को सरदार वल्लभ भाई पटेल लखनऊ के राजभवन आए थे। उसी साल सितबंर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि जिन मूल्यों पर सरदार पटेल ने अपना जीवन जिया था, हम सब उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।सीएम ने कहा कि देश में एकता की मिसाल को आगे बढ़ते हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए हैं। राष्ट्र की एकता और अखंडता को खत्म करने का अंग्रेजों ने प्रयास किया तो पटेल जी ने उनके सपनों को चकनाचूर किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up