सड़क के किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे गरीब
लखनऊ। दिल्ली से 60 सवारियां लेकर फैज़ाबाद के लिए चली रोडवेज़ की एक प्राईवेट अनुबन्धित बस लखनऊ पहुॅचने के बाद खूनी बस बन गई। दिल्ली से आ रही बस जानकीपुरम के आईआईएम चैराहे के पास अनियन्त्रित होकर सड़क की फुटपाथ पर चढ़ गई और फुटपाथ पर सो रही दो मासूम बहनो को कुचल कर मौत की नींद सुलाते हुए 5 लोगो को बुरी तरह से घायल कर दिया। सुबह के समय हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद बस का चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। भीषण हादसे के बाद बस मे सवार यात्रियो मे हड़कम्प मच गया बस मे सो रहे यात्रियो की आख जब हादसे के बाद खुली तो उन्होने सड़क के किनारे मौत का खौफनाक मंज़र देखा। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर मड़ियाव और जानकीपुरम पुलिस पहुॅची और घायलो को तत्काल अस्पताल पहुॅचाया। बताया जा रहा है कि रात भर बस चालाने के कारण चालक को शायद नींद की झपकी आ गई थी अचानक उसकी बस के सामने एक टैम्पो आ गई टैम्पो को बचाने के चक्कर मे चालक बस से अपना नियन्त्रण खो बैठा और बस सड़क के किनारे फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे का हृदय विदारक मजं़र देख कर लोग सहम गए । बताया जा रहा है कि हादसे मे घायल हुए पाॅच लोगो मे से दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया था जिसकी वजह से बस का चालक बस के सामने आई टैम्पो को बचाने के लिए ब्रेक नही लगा सका और बस अनियन्त्रित होकर पुटपाथ पर चढ़ गई। हालाकि ये तो जाॅच के बाद ही पता चलेगा कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ या फिर चालक को नींद आ गई थी या फिर चालक नशे मे था। हालाकि इन्स्पेक्टर जानकी पुरम मोहम्मद अशरफ भी हादसे का कारण ब्रेक फेल होना ही मान रहे है लेकिन पुख्ता तौर से उन्होने अभी कुछ नही बताया है।
जानकीपुरम थाना क्षेत्र मे गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे दिल्ली से आ रही सवारियों से भरी बस जानकीपुरम थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड के पास सड़क के किनारे बनी फुटपाथ पर अनियन्त्रित होकर चढ़ गई । सड़क की फुटपाथ पर गहरी नींद मे सो रही दो सगी बहने 13 वर्षीय खुशबू और 6 पूजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पास मे ही सो रहे पूजा के पिता दिनेश पूजा का छोटा भाई करन , बब्लू सददाम और अकरम बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद बस का चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया । हादसे के बाद बस मे सवार सभी यात्री घबरा कर बस से बाहर निकले तो बस के नीचे का मंज़र देख कर हैरान रह गए । सूचना पुलिस को दी गई तो मड़ियाव और जानकी पुरम पुलिस मौके पर पहुॅची और घायलो को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया जहंा दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इन्स्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि हादसे के बाद बस का चालक आशीश शुक्ला बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया उन्होने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ये हादसा हो गया उन्होने बताया कि हादसे मे घायल हुए खुशबू और पूजा के पिता दिनेश पान मासाला बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है और सड़क के किनारे ही रात गुज़ारते थे उन्होने बताया कि बस के फरार चलक की तलाश जारी है।