लखनऊ। पुलिस का खौफ दबंगों पर पुलिस की कार्यवाही का ड रनज़र नही आ रहा है। पुलिस से बेखौफ ऐसा ही दबंग आज बाज़ार खाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को बाजार खाला के मिल एरिया क्षेत्र में देखने को मिला है जहां गाड़ी पंचर बनाने वाले दुकानदारों को दबंग दीपू खुलेआम धमकी व भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है साथ ही दबंग दीपू ने दबंगई दिखाते हुए दुकानदारों को उनकी दुकान में आग लगाने और जान से मारने की भी धमकी भी दे डाली। बताया जा रहा है कि दबंग दीपू मिल एरिया क्षेत्र से गाड़ी पंचर बनाने वाले दुकानदारों की दुकानें हटवाना चाहता है जिसके चलते वह आए दिन अपनी दबंगई दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बता दें कि दबंग द्वारा दी गई धमकी व गाली देने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर बाजार खाला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर फौरन कड़ी कार्रवाई की और जान से मारने वाले दबंग को गिरफ्तार कर लिया गया।