लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गंगागंज स्थित नदी से सोमवार को करीब दस दिन पुराना एक महिला का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को पहुंचाई गई। जानकारी पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नदी से बाहर निकलवाया।इंस्पेक्टर गोसाईगंज डीके उपाध्याय के मुताबिक मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक महिला ने नीले रंग का ब्लाउज और मटमैला पेटीकोट पहन रखा था। वहीं शव लगभग दस दिन पुराना लग रहा था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही साथ पुलिस मृतक महिला के शव का शिनाख्त कराने की कोशिश जारी रखे है।
