लखनऊ। राजनितिक दृष्टीकोण से एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले मुलायम सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की आज मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खुद सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलाकात में शामिल नहीं थे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेहत का हालचाल जाना। बता दें कि योगी आदित्य नाथ मुलायम सिंह के आवास पहुंच कर मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी उनसे पूछा। इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है, वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए। मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
