नशे का सौदागर सिपाही तीन साथियो के साथ गिरफ्तार

नशे का सौदागर सिपाही तीन साथियो के साथ गिरफ्तार

मड़ियाव पुलिस ने 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार किया चाॅद बाबू हत्याकाण्ड के आरोपी फुरकान को


लखनऊ।  वर्दी की आड़ मे नशे का काला कारोबार कर नौजवान नस्लो की नसो मे नशे का ज़हर घोल कर उनकी ज़िन्दगी बरबाद करने वाले नशे के सौदागर सिपाही को एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत सोमवार की रात नारकोटिक्स विभाग के सहयोग से कैन्ट पुलिस ने लोको के पास से उसके तीन गुर्गो के साथ गिरफ्तार कर 244 पुड़िया स्मैक 1 लाख 58 हज़ार रूपए और एक क्रेटा कार बरामद की है। नशे के कारोबार का सरगना लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाईन मे तैनात हेड कांस्टेबिल पवन कुमार है । पवन कुमार द्वारा नशे के कारोबार मे लिप्त होने की सूचना पर एसएसपी ने वर्दी को शर्मसार करने वाले सिपाही की गिरफ्तारी के आदेश दिए और नारकोटिक्स विभाग से तालमेल कर सीओ कैन्ट व इन्स्पेक्टर कैन्ट को नशे के सौदागर सिपाही को गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो टीम ने इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस ने बीती रात कैन्ट के लोको के पास से पुलिस लाईन मे तैनात हेड कांस्टेबिल पवन कुमार को उस समय उसके तीन साथियो राकेश यादव ,दिलीप और सोनू के साथ गिरफ्तार कर लिया जब पवन कुमार अपनी क्रेटा कार से अपने इन तीन साथियो को स्मैक की पुड़िया देने के लिए आया था। नशे के सौदागरो को धर दबोचने के लिए पहले से मुस्तैद पुलिस की टीम ने पवन कुमार की कार को चारो तरफ से घेर कर जब उसकी तलाशी ली तो नशे के इन सौदागरो के पास से 244 पुड़िया समैक बरामद हुई। इन्स्पेक्टर कैन्ट शैलेन्दर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया सिपाही बाराबंकी से स्मैक लाकर अपने साथियो से फुटकर मे बिकवाता था उन्होने बताया कि पवन कुमार के साथ पकड़े गए राकेश यादव ,दिलीप और सोनू रिक्शा चालक है और ये सभी लोग चारबाग स्टेशन के आसपास नशे के आदि लोगो की तलाश कर उन्हे स्मैक की पुड़िया बेचते थे उन्होने बताया कि सिपाही की सर परसती मे नशे का ये काला कारोबार लम्बे समय से संचालित हो रहा था । नशे के कारोबार मे लिप्त पाए गए पुलिस लाईन मे तैनात हैड कान्स्टेबिल पवन कुमार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने निलम्बित कर दिया है साथ ही उन्होने पूरे मामले की जाॅच का जिम्मा सीओ कैन्ट को दिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन की ज़द मे आकर स्मैक के साथ पकड़े गए सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सरंक्षण मे समैक बिकवाए जाने के आरोपो की कही न कही अब पुष्टि हो गई अक्सर पुलिस पर ये आरोप लगते थे कि स्थानीय पुलिस के सरक्षण मे नशे का कारोबार फल फूल रहा है। एसएसपी द्वारा नशे के कारोबार पर रोक लगाए जाने की ये मुहिम अत्यन्त सरहनीय मानी जा रही है क्यूकि नशा ऐसा ज़हर है जो नौजवान पीढ़ी की नसो मे घुल कर उनके जीवन को मौत के तरफ लेकर जाता है। उधर मड़ियाव पुलिस ने दीपावली की रात मड़ियांव मे हुए चाॅद बाबू उर्फ छग्गा हत्याकाण्ड के आरोपी नौबस्ता पुलिस मड़ियाव के रहने वाले फुरकान को गिरफ्तार कर आला कत्ल 315 बोर का तमन्चा बरामद कर लिया है। दीपावली की रात चाॅद बाबू की पैसो के लेने देन को लेकर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने इस हत्याकाण्ड को गम्भीरता से लेते हुए हत्या आरोपी फुरकान को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up