ठाकुरगंज पुलिस ने अपराधियो को तोहफे मे दिया हवालात
लखनऊ। दिवाली के त्योहार से पहले ताश के पत्तो से अन्दर बाहर का खेल खेल रहे 6 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात के अन्दर बन्द कर दिवाली से पहले उनका दिवाला निकाल दिया है। गाज़ीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सहारा शापिंग माल की दिवार के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियो को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 19 हज़ार रूपए की नकदी बरामद की है। गाज़ीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेर कर पकड़े गए जुआरियों मे न्यू हैदराबाद महानगर का अक्षत अग्रवाल न्यू हैदराबाद महानगर का विशाल कश्यप सदौरिया गाज़ीपुर का अंकुप कश्यप न्यू हैदराबाद महानगर का मोहित अग्रवाल न्यू हैदराबाद महानगर का सुयेब ग्राम समौददीपुर गाज़ीपुर का रहने वाला मोहन कुमार शामिल है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से कुल 18 हज़ार 9 सौ रूपए बरामद करने का दावा किया है। भारी सख्या मे शनिवार की दोपहर पकड़े गए जुआरियो को थाने से छुड़ाने के लिए जुआरियो के सैकड़ो हमदर्दो की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई थी । हालाकि सूत्रो का कहना है कि जिस स्थान से पुलिस ने आज 6 जुआरियो को गिरफ्तार करने का दावा किया है वहा आस-पास बड़े पैमाने पर लम्बे समय से जुए और सटटे का काला कारोबार फल फूल रहा है। सूत्र बता रहे है कि आज गिरफ्तार किए गए 6 जुआरियो के पास बड़ी रकम मौजूद थी जो जुआरी पकड़े गए है उनमे कई जुआरी बड़े घरो से ताल्लुक रखते है और ये जुआ बड़े पैमाने पर खेला जा रहा था लेकिन पुलिस की माने तो 6 जुआरियो के पास से महज़ 18 हज़ार 9 सौ रूपए ही बरामद हुए है । उधर अलीगंज पुलिस ने 24 घंटो के भीतर उस शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है जिसने मार्डन इन्क्लेव चाॅदगंज अलीगंज के रहने वाले संदीप पाडेण्य की मोटर साईकिल मे टक्क्र मारने के बाद न सिर्फ उनसे गाली गलौज मारपीट की थी बल्कि दबंग द्वारा उनकी पत्नी से गाली गलौज और छेड़छाड़ भी की गई थी। संदीप पाडेण्य की तहरीर पर अलीगंज पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर आज पुलिस ने पाडेण्य टोला अलीगंज निवासी शुभम दिक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला से छेड़छाड़ करने वाले शुभम दिक्षित के साथ उसका एक मित्र कृष्ण कुमार दिक्षित भी था। उधर पारा पुलिस ने आदमपुर उमरी गोंडा निवासी शहज़ाद उर्फ शेरा नाम के एक चोर को पारा के हंसखेड़ा कांशीराम कोलोनी से गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से करीब साढ़े दस हज़ार रूपए एक जोड़ी पायल दो मंगल सूत्र और 5 अदद आला नकब बरामद करने का दावा किया है। छोटी दिवाली के दिन अपराधियो को हवालात का तोहफा देने मे ठाकुरगंज पुलिस भी पीछे नही रही ठाकुरगंज पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे बलात्कार और पाक्सो एक्ट के मुलज़िम अहरौरी हरदोई निवासी अनुप कुमार प्रजापति और अतरौली हरदोई निवासी राजेश निगम को वन विभाग के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।