लखनऊ। विधान सभा गेट नम्बर 4 के सामने 28 वर्षीय अनुसेवक प्रेमपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी। आपको बता दे प्रेमपाल ने आज सुबह ट्रामा सेंटर में आखिरी सांस ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसेवक प्रेमपाल कैंट थाना क्षेत्र नीलमाथा निवासी है। प्रेमपाल विधान सभा में व्यवस्था अधिकारी कार्यालय में तैनात था। उसको ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में बर्खास्त किया गया था। ड्यूटी से बर्खास्त किए जाने से आहत होकर प्रेमपाल ने ऐसा कदम उठाया था ,जहरीला पदार्थ खाने की वजह से प्रेमपाल की हालत नाजुक हो गई थी। घरवालों ने प्रेमपाल को आनन फानन लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था जहां डॉक्टरों ने बताया था की प्रेमपाल की जहरीला पदार्थ खाने से हालत नाजुक हो गई थी। ड्यूटी से निकाले जाने वाली बात पर घर वालों ने बताया कि प्रेमपाल को जबरदस्ती फंसाया जा रहा था। प्रेमचंद को 6 अगस्त 2021 को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में बर्खास्त किया गया था यह बात सही नहीं है।
