लखनऊ। जहां एक तरफ पूरा हिंदुस्तान दीवाली के अवसर पर अपने घर-गांव-परिवार के साथ खुशियां मनाता है, वहीं कुछ लोग इस अवसर पर बेसहारों को सहारा देने की भरपूर कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में धनतेरस की पूर्व संध्या पर “नीशू वेलफेयर फाउंडेशन” ने श्री राम औद्योगिक अनाथालय अलीगंज में 28 अनाथ बच्चियों को भोजन कराया। बच्चियां जो खुद लक्ष्मी जी का रूप होती हैं, उनको नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से दीपावली के पावन पर्व पर नए कपड़े, पटाखे, मिठाइयां, चिप्स व चॉकलेट इत्यादि उपहार स्वरूप भेट किया गया। नए कपड़े व उपहार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।“नीशू वेलफेयर फाउंडेशन” की अध्यक्ष गुन्जन वर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का ये हमारा छोटा सा प्रयास है और हम यह निरंतर कोशिश करते रहेंगे कि इनकी मूलभूत सुविधाएं इनको मिलती रहे। बता दें कि इस अवसर पर गुन्जन वर्मा व उड़ान अकादमी की डायरेक्टर सरिता सिंह, नमिता गुप्ता, मधुलिका दुबे, नीलम शुक्ला व बीनू यादव भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इन बेसहारा बच्चों की खुशी के लिए पूरा सहयोग दिया।
You are Here
- Home
- नीशू वेलफेयर फाउंडेशन’ ने अनाथालय में बच्चों को खिलाया खाना