लखनऊ। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महानगर थाने में तैनात एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर जमीन के मामले सुलझाने वाले महानगर थाने में तैनात दरोगा ब्रजेश कुमार को एसएसपी ने शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि महानगर थाने में तैनात होकर बीकेटी क्षेत्र का मामला सुलझाने में जुटे दरोगा ब्रजेश कुमार पर गाज गिर चुकी है। बता दें कि दरोगा ने पीड़ित पर दबाव बनाकर जबरन स्टाम्प पेपर पर समझौता कराया था। जिसके चलते पीड़ित ने दरोगा पर आरोप लगाते हुए मामले में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित के मांग करने के बाद एसएसपीने मामले की जांच के आदेश दिए थे। वहीं आज जांच रिपार्ट में दरोगा के दोष सिद्ध होने पर एसएसपी ने एक बड़ा एक्शन लेकर ब्रजेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
