महाराष्ट्र का सीएम कौन यह अहम सवाल, 50-50 के फॉर्मूले पर नहीं झुकेगी शिवसेना: ठाकरे

महाराष्ट्र का सीएम कौन यह अहम सवाल, 50-50 के फॉर्मूले पर नहीं झुकेगी शिवसेना: ठाकरे

मुंबई । भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी शिवसेना के साथ सत्ता में वापसी की ओर बढ रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुती में विश्वास जताने के लिए जनता का आभार, आशा करता हूं कि उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा। वहीं रूझानों के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि 50-50 के फॉर्म्युले पर पहले बीजेपी के साथ सहमति हुई थी, आगे जब स्थिति साफ होगी तो बीजेपी-शिवसेना के वरिष्ठ नेता साथ में चर्चा करके फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये अहम सवाल है, 50-50 फार्मुले पर शिवसेना नहीं झुकेगी।
शिवसेना प्रमुख ने लोकसभा चुनाव के समय तय फॉर्मूले का जिक्र करते हुए बीजेपी को समझौता याद दिलाते हुए कहा कि अमित शाह जब मेरे घर आये थे तभी हम लोग इस फॉर्मूले पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता एक साथ बैठकर इस पर बात कर लेंगे। जरूरत होगी तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां आ जाएंगे और बैठकर चीजें तय कर ली जाएंगी। ठाकरे ने कहा कि आदित्य की जीत पर एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहा हूं लोग उसे प्रेम-आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से बात हुई, हम दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up