मलिहाबाद मे बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे किसान से बदमाशो ने लूटे एक लाख

मलिहाबाद मे बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे किसान से बदमाशो ने लूटे एक लाख

हसनगंज मे मकान के अन्दर फटा सिलेन्डर बाल बाल बचा परिवार

लखनऊ।  एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा की जा रही अपराध की रोकथाम की कोशिशो पर अपराधाी लगातार पानी फरे रहे है । पुलिस से बेखौफ मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने आज मलिहाबाद मे इसी तरह की दुस्साहसिक वारदात को अन्जाम देते हुए बैक से पैसे निकाल कर घर जा रहे किसान को धक्का देकर उससे एक लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची । सीओ मलिहाबाद का कहना है लूट की वारदात मे सदिग्ध माने जा रहे एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है हालाकि इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर महिलाबाद को तीन बार सीयूजी नम्बर पर काल कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने काल ही रिसीव नही की। उधर हसनगंज थाना क्षेत्र के मेहदीगंज मोहल्ले मे आज सुबह एक दो मंज़िला मकान की दूसरी मंज़िल पर रख्खे गैस सिलेन्डर मे आग लगने के बाद हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना पर पहुॅची फायर ब्रिगेड की टीम ने घर मे रख्खे तीन रसोई गैस के सिलेन्डरो को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन एक सिलेन्डर मे ब्लास्ट हो गया हालाकि गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होने से किसी तरह की जनहानि का कोई समाचार नही है । सिलेन्डर से लगी आग से घर का काफी सामान जल कर बरबाद हो गया।
जानकारी के अनुसार मलिहाबाद के भपवाना गाॅव मे रहने वाला किसान विजय करन आज मलिाहाबाद मे स्थित इलाहाबाद बैक से अपना एक लाख रूपया निकालने के लिए गए थे। पैसे निकाले के बाद वो अपने घर जा रहे थे जगदीशपुर और हसनापुर के बीच सुनसान रास्ते मे उन्हे मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने रोक लिया और विजय करन को धक्का देकर गिराया और उनसे एक लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित विजय करन का कहना है कि बदमाशो ने उसे धक्का देने के बाद कुछ नशीली चीज़ सुंघा दी जिससे वो बेसुधहो गए । विजय करन के मुताबिक उन्होने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए इन्स्पेक्टर मलिहाबाद को संवाददाता द्वारा उनके सीयूजी नम्बर पर तीन बार काल की गई लेकिन उन्होने काल रिसीव ही नही की हालाकि मतगणना डियूटी मे व्यस्त सीओ मलिहाबाद ने काल रिसीव कर बताया कि उन्हे घटना की जानकारी मिली है उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध मे एक सदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है । मलिहाबाद मे दिन दिहाड़े हुई लूट की इस घटना के सम्बन्ध मे फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज होने की जानकारी नही मिली है बताया ये भी जा रहा है कि लूट की इस घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है। उधर हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित शिया पीजी कालेज के करीब मेहदीगंज मोहल्ले मे रहने वाले हरिवश्ंा के मकान मे परिवार के साथ किराए पर रहने वाले विष्णु के घर के किचन मे रख्खे गैस सिलेन्डर मे गुरूवार की सुबह अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सिलेन्डर मे आग लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और दो मंज़िला मकान के अन्दर मौजूद सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुॅचे दमकल कर्मियो ने घर मे रख्खे अन्य तीन गैस सिलेन्डरो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन जिस सिलेन्डर मे आग लगी थी उस सिलेन्डर को बाहर नही निकाला जा सका और कुछ देर जलने के बाद आग से घिरे गैस सिलेन्डर मे तेज़ आवाज़ के साथ ब्लास्ट हो गया। सिलेन्डर मे हुए धमाके से घर की दीवारे दरक गई लेकिन राहत की बात ये रही कि सिलेन्डर ब्लास्ट या आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है। इन्स्पेक्टर हसनगंज का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नही चला है एक सिलेन्डर फटा था आग लगने से घर मे रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up