लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिये शोकसभा कल 24 अक्टूबर को सायं चार बजे हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय 26-ए खुर्शेदबाग में आयोजित कर रही है। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रान्तीय कार्यालयमंत्री रामनरेश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि शोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष पीयूषकान्त, प्रदेश प्रभारी गौरव, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री अनुपम मिश्रा, लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की बीते 18 अक्टूबर को निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर पूरे देषभर में काफी आक्रोश है।
