एसएसपी ने किया निलम्बित होमगार्ड पर विभागीय कार्यवाही के आदेश
लखनऊ। लखनऊ मे अमन शान्ती बरकरार रखने अपराध की रोकथाम अपराधियो की धर पकड़ और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सदा गम्भीर रहने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी भले ही मौके मौके पर अपने मातहतो को सख्त दिशा निर्देश देते नही थक रहे है लेकिन उनके कुछ मातहत वर्दी को शर्मसार करने से नही हिचक रहे है। शहर मे चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियो द्वारा बूथ के अन्दर की जा रही अवैध वसूली की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने बूथ के अन्दर बैठ कर चेकिंग न किए जाने के सख्त आदेश दिए थे लेकिन अवैध वसूली की अपनी आदत से मजबूर घूस खोर सिपाही एसएसपी के आदेश की धज्जिया उड़ाते हुए न सिर्फ पुलिस बूथ के अन्दर बैठ कर चालान कर रहे है बल्कि बूथ के अन्दर व पीछे लोगो से अवैध वसूली भी कर रहे है। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर लोगो से की जा रही अवैध वसूली का वीडियो बुद्धवार की दोपहर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे मे हड़कम्प मचा तो एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वर्दी को शर्मसार करने वाले यातायात सिपाही इतफाल अहमद पर कार्यवाही की चाबुक चलाने मे देर नही की और वीडियो मे घूस लेते साफ नज़र आ रहे यातायात के सिपाही इततफाल अहमद को निलम्बित कर दिया । सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मे बूथ के अन्दर बैठ कर एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए होमगार्ड लवलेश तिवारी भी नज़र आया है उस पर कार्यवाही के लिए होमगार्ड के कमान्डेन्ट को चिटठी लिख दी गई है। एएसपी यातायात पुणेन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कमता के पास चिन्हट तिराहे का है उन्होने बताया कि वीडियो मे घूस लेते दिख रहे सिपाही को एसएसपी द्वारा निलम्बित कर दिया गया है और होमगार्ड की रिपोर्ट भेज दी गई है। सूत्रो से मिली जानकारी के इसी महीने की 19 तारीख को भी इसी स्थान पर इसी सिपाही का एक व्यक्ति द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते हुए वीडियो बनाया गया था लेकिन 19 तारीख को रिश्वत खोर सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नही हुआ था बल्कि कार्यवाही के लिए पुलिस के एक ज़िम्मेदार अधिकारी को दिया गया था । सूत्र बताते है कि रिश्वत खोर सिपाही ने इस मामले को बड़ी ही चालाकी से मौनेज कर लिया और वसूली उसी तरह से जारी रखी इत्तेफाक से आज फिर उसी घूस खोर सिपाही का वीडियो किसी ने रिश्वत लेते हुए बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस गम्भीर प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने मे देर नही लगाई और घूस खोर सिपाही को तत्काल निलम्बित कर दिया। घूस खोर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एसएसपी ने वर्दी की आड़ मे अवैध वसूली करने वाले सिपाहियो को सुधर जाने चेतावनी दे है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो किसने बनाया ये जाॅच का विषय है उन्होने बताया कि सिपाही को निलम्बित कर होमगार्ड पर कार्यवाही के लिए विभगीय कार्यवाही की जा रही है।