लखनऊ। बुलन्द आवाज़ न्यूज़, अंजुमन मोहिब्बान ए हुसैन की सालाना शब्बेदारी के सिलसिले में एक मीटिंग फ़र्राश खाना लखनऊ में मुनक़्क़ीद हुई जिसमें तय पाया गया की हर साल की तरह इस साल भी 25 सफर मुताबिक 25 अक्टूबर दिन शनिवार को अंजुमन मुहिब्बान ए हुसैन की सालाना शब्बेदारी का आगाज़ तिलावत ए क़लाम ए पाक से इमामबाड़ा बर मकान सय्यद हाशिम पर शब मे ठीक 8 बजे होगा । मजलिस को आली जानाब मौलाना मुत्तकी ज़ैदी साहब खिताब फरमाएंगे । बादे मजलिस हस्बेदस्तूर अंजुमन दस्ता ए कश्मीरी नौहा पेश करेगी व शहर की मशहूर ओ मारूफ अंजुमन हये मातमी नौहाख्वानी और सीना ज़नी करेंगी जिसमे गुंचा ए मज़लूमिया, कमर ए बनी हाशिम ,अबिदिया काज़मीया, शहीदे फुरात गुलदस्ता ए इस्लाम, गरीबुल अज़ा, गुलमान ए हुसैन, जियाउल ईमान ,नसरुल इस्लाम, ज़फ़रुल ईमान व रौनक़ ए दीने इस्लाम अंजुमन शिरकत करेंगी ।
अगले दिन 26 सफर को 8 बजे शब में अंजुमन की अलविदाई मजलिस होगी जिसको आली जानाब मौलाना मोहसिन जाफरी साहब खिताब करेंगे बाद ए मजलिस अंजुमन के अलविदाई अलम का जुलूस निकाला जायेगा ।
मीटिंग में अदनान हसन , शौज़फ़ आबिदी, सूबी राहत मो० इमरान फ़ैज़ी मो आलम रियाज़ मिर्ज़ा रज़ा अब्बास मुख्य रूप से शरीक हुए।
