लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज का एक मामला सामने आया है। जहां मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्तिथियों में एक युवक का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज में राम सूरत तिवारी (40) का शव मिला है। बहराइच के मूल निवासी माहनगर के न्यू हैदराबाद स्तिथ शनि देव मंदिर के सेवा दास थे। मंदिर में कई दिनों से चल रही राम कथा में शामिल हो रहे थे। मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्तिथियों में राम सूरत तिवारी की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
