योगी कैबिनेट में पास हुए 13 प्रस्ताव

योगी कैबिनेट में पास हुए 13 प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी। अटल नवीनीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन के अंतर्गत वर्ष 2017-20 हेतु जनपद रायबरेली के रायबरेली सीवरेज योजना फेज 3 से संबंधित प्रायोजना के संबंध में प्रस्ताव पास।
उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज प्रबंधन नीति के प्रख्यापन का प्रस्ताव पास। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के विस्तारीकरण, सुंदरीकरण योजना के अंर्तगत निर्मल मठ को क्रय करने के सम्बंध में प्रस्ताव पास।
प्रावधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 3 तकनीक विश्वविद्यालय के शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग कि संस्तुतियों के आधार पर वेतन दिए जाने के सम्बंध में।
सरकार से सहायता प्राप्त उत्तर प्रदेश प्रावधिक शिक्षा संस्था विनियमावली 1996 में चतुर्थ संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास। उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधानपरिषद के वर्तमान सत्र के सत्रावसान के सम्बंध में प्रस्ताव पास। मत्स्य पालन को बढ़ावा दिए जाने और उससे मछुआ समुदाय के कल्याण के उद्देश्य से मत्स्य पालक कल्याण कोष की स्थापना व कार्यानवयन हेतु उत्तर प्रदेश मात्स्यिकी नियमावली में संशोधन के सम्बंध में प्रस्ताव पास। सरकार से सहायता प्राप्त उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा संस्था नियमावली 1996 में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास।प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय सहायता प्राप्त डिग्री स्तरीय अभियंत्रण संस्थाओं के शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वेतनमानों को पुनरीक्षित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
अमृत योजना के तहत 2017-20 में रायबरेली में सीवरेज योजना को मिली मंजूरी। कैबिनेट की बैठक में 187.17 करोड़ का अनुमोदन हुआ। 50ः केंद्र सरकार, 30ः राज्य सरकार से और 20ः नगर निकाय से मिलेगा। 6 माह में योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up